जयपुर। कोटा रेलवे वर्कशॉप में हुए घूसकांड का ऑडियो सामने आया है। इस ऑडियो में घूस लेने के लिये रेलवे अधिकारी और ठेकेदार के बीच बातचीत हो रही है। रेलवे अधिकारी  ठेकेदार को एक रिटायर्ड रेलवे अफसर का नाम देकर मशीनो के ठेका कार्य के भुगतान के एवज में घूस मांग रहा है। रिटायर्ड अफसर ठेकेदार को फ़ोन करके ना केवल घूस मांग रहा है बल्कि रुके हुए भुगतान को पास कराने की कह रहा है। इस ऑडियो के सामने आने पर रेलवे में हड़कंप मचा हुआ हे। ऑडियो की बातचीत यह है।

LEAVE A REPLY