जयपुर. राजस्थान में भी मानसून की बारिश का दौर जारी रहा। डूंगरपुर में भारी और उदयपुर, गंगानगर, बांसवाड़ा समेत कई जिलों में भी हल्की बरसात दर्ज हुई। गंगानगर, बीकानेर के एरिया में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दोपहर बाद तूफानी बरसात हुई। इससे यहां का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। मौसम विशेषज्ञों ने आज भी राजस्थान के 11 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, जैसलमेर में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात डूंगरपुर जिले के बिच्छीवाड़ा एरिया में 92 एमएम (करीब 4 इंच) बरसात दर्ज हुई। डूंगरपुर के धम्बोला में 25 एमएम, वेंजा में 15, बांसवाड़ा के दानपुर में 8, बारां के छीपाबड़ौद में 4, झालावाड़ के पचपहाड़ में 14, बाकनी में 8, प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी में 12, अरनोद में 6 और उदयपुर के खेरवाड़ा में 15 एमएम बरसात दर्ज हुई। मानसून विदा होने के बाद उत्तरी राजस्थान में फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गए। इससे शनिवार को गंगानगर, हनुमानगढ़ के एरिया मेंदोपहर बाद बादल छाए और धूलभरी हवा चली। इसके साथ ही कई जगह तूफानी बारिश हुई। गंगानगर के श्रीकरणपुर में 13 एमएम, हिंदूमलकोट में 6, हनुमानगढ़ के गोलूवाला में 14 और संगरिया में 3 एमएम बरसात दर्ज हुई। गंगानगर, हनुमानगढ़ में मौसम में हुए इस बदलाव से यहां दिन का अधिकतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। जैसलमेर में 40.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के कारण तेज गर्मी रही। उदयपुर, बारां, डूंगरपुर, करौली में बादल छाने और कहीं-कहीं बारिश के कारण दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। शनिवार को डूंगरपुर में दिन का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस, बारां में 29.9, धौलपुर में 28.4, उदयपुर में 28.9, करौली में 28.7 और कोटा में अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

LEAVE A REPLY