जयपुर. राजस्थान में आज तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश और सीकर के कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हुई। वहीं, जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा में बिजली गिरने से चार मजदूर झुलस गये। मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार चक्रवाती परिसंचार के चलते जयपुर सीकर, बीकानेर, झुंझुनूं, चूरू सहित कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि चूरू में 1.0 मिलीमीटर, बीकानेर में 0.2 मिलीमीटर, जयपुर और पिलानी में बूंदाबांदी दर्ज की गई। पुलिस ने बताया कि शाहपुरा में अलवर तिराहे के पास जाजेकला गांव में खजूर के पेड़ के पास बिजली गिरने से निर्माण कार्य में लगे चार मजदूर झुलस गये।
चारों को शाहपुरा के प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र में भर्ती कराया गया है। इधर, सीकर जिले में आज दोपहर बाद मौसम का मिजाज अचानक बदलने से कई स्थानों पर बरसात और ओलावृष्टि हुई।राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज सीकर और अलवर सहित प्रदेश के कुछ जिलों में हुई ओलावृष्टि के कारण फसलों को हुए नुकसान पर चिंता जाहिर की है और प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल सर्वे करने के निर्देश दिए हैं।
राजे ने आपदा प्रबन्धन विभाग के अधिकारियों और प्रभावित जिलों के कलेक्टर को रबी की फसल को ओलावृष्टि एवं बारिश से हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिये है और रिपोर्ट जल्द से जल्द सरकार को भेजने के लिये निर्देश दिये है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के कल्याण के लिये प्रतिबद्ध है और उनको किसी प्रकार की कठिनाई नहीं आने दी जाएगी।