अहमदाबाद। इन दिनों भारी बारिश का कहर कई राज्यों में जारी है और बचाव कार्य भी बड़े जोर-शोर से चल रहा है। सेना की भी मदद ली जा रही है। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात में भीषण बाढ़ का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद बचाव कार्य के लिए 500 करोड़ रुपये तथा इस विभीषिका में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को दो लाख रुपये व घायलों को 50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की। प्रदेश में बाढ़ के कारण 83 लोगों की जान चली गई हैं। बनासकांठा, साबरकांठा तथा पाटन जिले का दौरा करने के बाद मोदी ने कहा कि क्षति का आकलन तथा अल्पकालिक एवं दीघज़्कालिक उपाय सुझाने के लिए केंद्रीय शहरी विकास एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय का एक दल राज्य का दौरा करेगा। अहमदाबाद हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से मोदी ने कहा, ऐसे हालात में, सबसे ज्यादा किसानों को नुकसान होता है। बीमा कंपनियों को किसानों के फसलों व संपत्तियों को हुए नुकसान के तत्काल आकलन तथा दावों के निपटान के लिए तत्काल कदम उठाने की सलाह दी जाएगी।