जयपुर। उपायुक्त हवामहल जोन पश्चिम के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए जोन की राजस्व टीम ने बुधवार को रायसर प्लाजा एवं सावरदा कॉम्पलैक्स में यू.डी.टैक्स बकायादारों की 17 सम्पत्तियों पर कार्रवाही करते हुए सीज किया। सीज के बाद कई दुकानदारों द्वारा बकाया यू.डी.टैक्स जमा करवाने पर उनके प्रतिष्ठान की सीज खोल दी गई।
-मानसरोवर जोन में 3 मैरिज गार्डन सीज
बकाया विवाह स्थल पंजीयन राशि एवं यू.डी.टैक्स जमा नहीं कराने पर बुधवार को कार्यवाही करते हुए मानसरोवर जोन की राजस्व टीम द्वारा तीन मैरिज गार्डनों को सीज किया गया। उपायुक्त मानसरोवर राष्ट्रदीप यादव ने बताया की न्यू सांगानेर रोड पर स्थित श्री श्याम वाटिका मैरिज गार्डन पर वर्ष 2019-20 की बकाया पंजीयन राशि एवं यू.डी.टैक्स बकाया होने पर गार्डन को सीज किया गया। इसी प्रकार इंजिनियर्स कॉलोनी में बिना पंजीयन संचालित चंद्रा मैरिज गार्डन को राजस्व टीम द्वारा सीज किया गया। उन्हाेंने बताया कि राजस्व अधिकारी पारूल सोनी के नेतृत्व में टीम ने गोल्या का वास स्थित ओम शांति पैराडाइज को भी सीज किया। उक्त गार्डन संचालक द्वारा वर्ष 2019-20 का पंजीयन शुल्क जमा नहीं कराया गया था।