Raiyan school case: CBI questioned Ashok Kumar's relative of bus conductor

नयी दिल्ली। केन्द्रीय जांच ब्यूरो :सीबीआई: ने आज प्रद्युम्न ठाकुर हत्या मामले में स्कूल बस के कंडक्टर अशोक कुमार के एक रिश्तेदार से पूछताछ की। कुमार को गुड़गांव की एक अदालत ने जमानत दे दी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि सीबीआई ने कुमार के मामा ओ पी चोपड़ा से पूछताछ क्यों की लेकिन यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ जब कल सोशल मीडिया पर एक आडियो क्लिप सामने आया जिसमें कहा जा रहा है कि वह कह रहे थे कि जिम्मेदारी स्कूल अधिकारियों पर डाली जाएगी।

सात साल का छात्र प्रद्युम्न आठ सितंबर को गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के शौचालय में मृत मिला था। सीबीआई अधिकारियों ने पूछताछ की प्रकृति के बारे में कुछ नहीं बताया और कहा कि इससे मामले की जांच प्रभावित होगी। एजेंसी को आडियो क्लिप सौंपने के बाद चोपड़ा को पूछताछ के लिए तलब किया गया। कहा जा रहा है कि इस क्लिप में वह दावा कर रहे हैं कि उनके पास प्रद्युम्न की हत्या के मामले में स्कूल अधिकारियों के खिलाफ सबूत हैं। कहा जा रहा है कि क्लिप में वह ग्यारहवीं कक्षा के उस छात्र के परिजन से बात कर रहे हैं जो इस मामले में आरोपी है। उन्होंने इस छात्र के परिजनों को सलाह दी कि वे कुछ समय चुप रहें और मामले को शांत होने दें।

LEAVE A REPLY