जयपुर। राजस्थान विधानसभा में राज्यपाल अभिभाषण पर बहस के लिए भाजपा विधायक घनश्याम तिवाड़ी को आखिर दो दिन बाद बोलने का मौका मिल ही गया। मौका मिलते ही अपने तेवरों के साथ जहां कुछ मुद्दों पर सरकार को घेरा, वहीं सरकार के अच्छे कार्यक्रमों की प्रशंसा भी की। तिवाड़ी ने प्रदेश में फिर सुलगे गुर्जर, रैबारी समेत पांच एसबीसी जातियों और आर्थिक पिछडों को आरक्षण के मामले में सरकार को घेरते हुए जवाब चाहा कि सरकार इस मामले में क्या कदम उठा रही है। सरकार मामले में स्थिति स्पष्ट करें और बताएं इन बिलों को लेकर सरकार क्या कार्यवाही करने जा रही है। प्रदेश में आरक्षण आंदोलनों की स्थिति बनने से पहले सरकार को प्रभावी कार्यवाही करनी चाहिए। घनश्याम तिवाड़ी ने सरकार को यह सुझाव भी दिया कि सरकार चाहे तो राजस्थान में हर वर्ग के आरक्षण की अधिकतम सीमा तय करने का कानून पारित कर सकती है। यह अधिकार राज्य सरकार को मिला हुआ है और इसे कहीं भी चुनौती नहीं मिलेगी।
तिवाड़ी ने गौरव पथ, कैशलैस योजना की प्रशंसा करते हुए यह भी कहा कि अभिभाषण में सरकार की ऐसी कुछ अच्छी योजनाएं भी छूट गई है। फिल्म पद्मावती विवाद पर तिवाड़ी ने कहा कि राजस्थान में विवाद की स्थिति बनी, वह दुखद थी। राजस्थान के पर्यटन विभाग की वेबसाइट ने पद्मावती इतिहास की गलत जानकारी दे रखी थी। एक विदेशी कम्पनी को इस विषय पर कंटेट की जिम्मेदारी दे रखी है, जिसने रानी पद्मावती को खिलजी की प्रेमिका बता दिया था। विवाद होने पर इसे हटा दिया गया।
जनप्रहरी एक्सप्रेस बहुत सजगता के साथ प्रजातंत्र प्रणाली में चौथे स्तम्भ के रूप में निडर होकर जनता को बेबाक रूप से समाचारों से अवगत करवा रहा हैं।
धन्यवाद।