जयपुर। राजस्थान की चौदहवीं विधानसभा का ग्यारहवां व अंतिम मानसून सत्र आज बुधवार से शुरु हो गया है। पहले दिन शोकाभिव्यक्ति के बाद सदन कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। विधानसभा चुनाव से ठीक तीन महीने पहले इस मानसून सत्र के काफी हंगामेदार होने की संभावना है। कांग्रेस किसान, बेरोजगारी, पेट्रोल-डीजल दामों में बढ़ोतरी, अपराध आदि मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार को घेरेगी। उधर, सरकार ने भी विपक्ष के विरोध को देखते हुए करारा जवाब देने की तैयारी कर रखी है। इस सत्र में सवा दर्जन बिल भी रखे जाएंगे। सत्र को लेकर मंगलवार को कांग्रेस और भाजपा विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें दोनों ही दलों द्वारा रणनीति तय की गई। कांग्रेस ने जहां सरकार को घेरने की तैयारी की है तो भाजपा ने भी विपक्ष के आरोपों के सटीक जवाब देने की तैयारी कर रखी है। बुधवार को पहले दिन शोकाभिव्यक्ति के बाद सवा दर्जन के बिल पेश किए जाएंगे। ये बिल राजस्थान मूल्य परिवर्धित कर संशोधन विधेयक 2018, राजस्थान स्टांप संशोधन अध्यादेश 2018,० जयपुर जल प्रदाय एवं सीवरेज बोर्ड अध्यादेश 2018, जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत संशोधन अध्यादेश 2018, राजस्थान माल एवं सेवा कर संशोधन विधेयक 2018, राजस्थान लोकायुक्त-उप लोकायुक्त संशोधन विधेयक 2018 समेत विश्वविद्यालयों से संबंधित बिल सदन में रखे जाएंगे।