Congress
seventh-pay-scale

जयपुर। राजस्थान सरकार की केबिनेट सोमवार को बन गई। राजभवन में सुबह साढ़े ग्यारह बजे आयोजित समारोह में गवर्नर कल्याण सिंह ने 23 विधायकों को केबिनेट मंत्री और राज्यमंत्री की शपथ दिलाई। सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट की मौजूदगी में गवर्नर कल्याण सिंह ने सभी केबिनेट मंत्री व राज्यमंत्रियों को मंत्री पद की शपथ दिलाई।

केबिनेट में पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व में मंत्री रहे डॉ.बीडी कल्ला, रघु शर्मा, शांति धारीवाल, लालचंद कटारिया, प्रमोद जैन भाया, परसादीलाल मीणा, विश्वेंद्र सिंह, हरीश चौधरी, रमेश मीणा, प्रताप सिंह खाचरियावास, उदयलाल आंजना, सालेह मोहम्मद, ममता भूपेश, राजेन्द्र यादव, मास्टर भंवर लाल मेघवाल, गोविंद सिंह डोटासरा, ममता भूपेश, अर्जुन बामनिया, भंवर सिंह भाटी, सुखराम विश्नोई, अशोक चांदना,टीकाराम जूली, भजनलाल जाटव,राजेन्द्र यादव और गठबंधन दल आरएलडी के विधायक सुभाष गर्ग को केबिनेट और राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीएम, डिप्टी सीएम समेत तमाम नेताओं, विधायकों व कार्यकर्ताओं ने मंत्रियों को बधाईयां दी।

LEAVE A REPLY