vaibrent samit

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में अब दोनों ही दलों के स्टार प्रचारक भी प्रचार के लिए आएंगे। भाजपा की ओर से पीएम नरेन्द्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की चुनावी सभाओं के कार्यक्रम तय हो गए हैं तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पूर्व पीएम डॉ.मनमोहन सिंह आदि स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम तय हो गए हैं। पीएम मोदी की राजस्थान में दस चुनावी सभाएं होगी। पहली सभा 25 नवम्बर को सिंहद्वार अलवर से होगी। 25 से चार दिसम्बर तक दस सभाएँ तय हुई है।

अमित शाह की करीब डेढ़ दर्जन चुनावी सभाएं होगी। मोदी और शाह अलग अलग जिलों में सभाएं करेंगे। जिन जिलों में मोदी नहीं जा पाएंगे, उन जिलों में अमित शाह की सभाएं होगी। पीएम मोदी पच्चीस नवम्बर के बाद छब्बीस नवम्बर को भीलवाड़ा, 28 को नागौर व भरतपुर, 3 दिसम्बर को जोधपुर और चार दिसम्बर को हनुमानगढ़, सीकर व जयपुर में चुनावी सभाएं करेंगे। अमित शाह के कुछ जिलों में रोड शो भी होंगे। अमित शाह एसटी-एससी सीटों पर ज्यादा फोकस रहेगा। शाह 27 नवंबर को जालौर, सिरोही और पाली में, 29 नवंबर को करौली, टोडाभीम, कोटपूतली और बस्सी में सभा करेंगे।

30 नवंबर को कुचामन सिटी, सुजानगढ़, श्रीगंगानगर में सभा व रोड शो होगा। एक दिसंबर को फ लौदी, बालोतरा, बायतू और बाड़मेर में, 3 को अजमेर में रोड शो करेंगे।
मोदी व शाह की चुनावी सभाओं की जिम्मेदारी पार्टी के प्रमुख नेताओं को दी गई है। प्रभारी अविनाश राय खन्ना भरतपुर में आज भूमि पूजन करके पीएम मोदी की सभा की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे।

LEAVE A REPLY