जयपुर. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ द्वारा सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ चलाये जा रहे आंदोलन की कडी में आज राज्य भर में सरकारी कर्मचारी, बोर्ड, निगम, स्वायत्तशाषी संस्थाऐं, पंचायतीराज एवं सहकारी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों ने प्रदेशव्यापी कार्यबहिष्कार कर विरोध जताया। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष आयुदान सिंह कविया ने बताया कि महासंघ द्वारा घोषित कार्यक्रमों को सम्पूर्ण प्रदेश में व्यापक समर्थन मिल रहा है एवं कर्मचारी कार्यक्रमों में बढ-चढ-कर भाग ले रहे है। महासंघ द्वारा राज्य सरकार को आम हडताल का 90 दिन का नोटिस दिया हुआ है। इसी श्रंखला में कर्मचारियोें का मनोबल बढाने के लिए कार्यबहिष्कार का कार्यक्रम घोषित किया गया। जिसमें महत्वपूर्ण सफलता मिली है। अब यह निश्चित हो गया है कि महासंघ द्वारा प्रस्तावित आम हडताल शत्-प्रतिशत् सफल होगी। आज समस्त जिला शाखाओं के अध्यक्षों द्वारा जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को ज्ञापन दिया। राजधानी जयपुर में महासंघ से जुडे लगभग 70 घटक संगठनों के कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया एवं काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया। जिला महासंघ के अध्यक्ष चन्द्रशेखर गुर्जर के नेतृत्व में रतन कुमार प्रजापति, मानसिंह, कमल किशोर, सीताराम, मोहन मीणा सहित प्रतिनिधि मण्डल ने जयपुर जिलाधीश को माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को सातवें वेतन आयोग सहित 15 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।