जयपुर। राजस्थान दिवस को लेकर प्रदेश की राजधानी में खेल, संस्कृति, संगीत और नाटक सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जिनकी भव्य शुरुआत कल मोती डूंगरी स्थित गणेश मंदिर आराधना के साथ हुई। इसी कड़ी मंे आज गुरूवार को विभिन्न आयोजन किए गए। यह समारोह राजस्थान पर्यटन विभाग और जयपुर विकास प्राधिकरण के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है। राजस्थान दिवस महोत्सव की कड़ी में आज शाम को यहां रवीन्द्र मंच पर ओलम्पिक थिएटर डे-12 को मनाने के लिए मशहूर रंगकर्मी अफसर हुसैन के निर्देशन में सिक्किम थिएटर ट्रेनिंग सेन्टर की ओर से नाटक भगवदज्जुकम् का मंचन किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त सचिव, पर्यटन विभाग डाॅ. सुबोध अ्रग्रवाल सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। नाटक भगवदज्जुकम् एक संत भगवद और एक वेश्या अजुक्का की कहानी है। संत परकाया-प्रवेश की कला में पारंगत था, वह अपनी देह को छोड़कर किसी मृत शरीर में प्रवेश कर उसे जीवित कर सकता था। उसका शिष्य एक गणिका के सौन्दर्य से बेहद अभिभूत था और अपनी शिक्षाओं पर ध्यान नहीं दे पाता था। एक दिन एक सांप गणिका को डस लेता है और वह मूर्छित हो जाती है। यमदूत आता है और उसकी आत्मा को लेकर यम के पास चला जाता है।
गुरु परकाया-प्रवेश के ज़रिये अपने शरीर को छोड़कर गणिका की देह में आ जाता है। गणिका उठ बैठती है लेकिन अब समस्या यह हो गई कि उसका बर्ताव और सोचने का ढंग गुरु जैसा हो जाता है। उसी समय यमदूत गणिका की आत्मा को लेकर वापस आता है क्योंकि उसे लगता है कि अभी गणिका का अंतिम समय नहीं आया था, लेकिन यहां गणिका को जीवित देखता है और उसकी आत्मा को गुरु के शरीर में छोड़ देता है। पूजा स्थलों पर हुए आयोजन: इस साइकिल मैराथन के बाद दुर्गापुरा स्थित जैन मंदिर में पूजन आरती हुई, जिसमें पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक प्रशासन राजेश शर्मा शामिल हुए। इसी के साथ जयपुर के प्रथम आराध्य गोविन्ददेव जी के मंदिर में विविध अनुष्ठान आयोजित किए गए, जिनमें मंगलासन, दर्शन पूजन, रासलहरी, मयूर नृत्य के बाद छप्पन भोग की झांकी हुई। इस आयोजन में इस अवसर पर अतिरिक्त सचिव, पर्यटन विभाग डाॅ. सुबोध अ्रग्रवाल के साथ ही आयकर आयुक्त मिस रोली अग्रवाल, तथा राजस्थान संस्कृति अकादमी की चेयरपर्सन डाॅ. जया दवे उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम को राजस्थान सरकार के पयर्टन विभाग, राजस्थान संस्कृति अकादमी तथा जयपुर विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। सायंकाल 4.00 बजे चार दरवाजा स्थित दरगाह में कव्वाली, चादर पुष्प अर्पण किया गया जिसमें राजस्थान संस्कृत अकादमी की अध्यक्षा डाॅ. जया दवे एवं श्री अबूबकर नकवी, पूर्व अध्यक्ष वक्फ बोर्ड उपस्थित हुए ।
बाल फिल्मोत्सव: राजस्थान महोत्सव आयोजनों के तहत आज क्रिस्टल पाम स्थित आइनाॅक्स में बाल फिल्मोत्सव आयोजित किया गया जिसमें बच्चों की फिल्में प्रदर्शित की गई। जिनमें भागो भूत, छू लेंगे आकाश, गिली-गिली अट्ठा तथा काला पर्वत फिल्में प्रदर्शित की गई जिसमें शहर के विभिन्न स्कूलों के 800 से ज्यादा बच्चों ने देखा। इन स्कूलों में कविता दिशा स्कूल, प्रयास स्कूल, उमंग, आनंदीलाल पोद्दार मूक बधिर विद्यालय, निर्मल विकास स्कूल, मार्था रूट्स, संभव स्कूल, माइलस्टोन स्कूल, सरकारी विद्यालय संजय नगर और राजीव नगर इनमें से कुछ प्रमुख स्कूल हैं।
कविता एवं सांस्कृति कार्यक्रम: इन आयोजनों के साथ ही कविता पाठ, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए जिनमें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आॅफ शाॅर्ट फिल्म्स आॅन कल्चर एण्ड टूरिज्म के तहत विभिन्न फिल्मों का प्रदर्शन किया गया।
साइकिल मैराथन: इससे पूर्व सुबह साइकिल मैराथन अल्बर्ट हाॅल से साइकिल मैराथन: जवाहर सर्किल तक आयोजित की गई जिसमें 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। पुरुष वर्ग में प्रथम रहे त्रिलोक कुमार स्वामी, दूसरे स्थान पर सुरेश चैधरी और राॅबिन सिंह तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में डाॅ. सीमा बल्दवा, मोनू चैधरी और भविष्या शर्मा क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।
आर्मी शो: जेडीए पोलो ग्राउण्ड पर 93 मिनट का आर्मी शोे आयोजित किया गया जिसमें सेना की 61वीं केवलरी का स्टेण्डिंग सेल्यूट, आर्मी सिम्फनी, कदम-कदम, सेना की साहसी टुकडी द्वारा 50 पैरा कमाण्डोज ने पैरा मोटर नोड़स, स्किल जंपिंग, स्किल राइडिंग, सिम्फनी बैंड में जाइलोफोन, मोटर साइकिल प्रदर्शन, सिम्फनी बैण्ड जय हो, मलखम प्रदर्शन आदि हुए।