जयपुर। राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा ‘राजस्थान फेस्टिवल‘ 27 से 30 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। चार दिवसीय इस समारोह के दौरान राजस्थान की ऐतिहासिक स्थापना का उत्सव मनाने के लिए अनेक मनोरंजक, सांस्कृतिक एवं रोमांचक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 27 मार्च को एसएमएस स्टेडियम में आयोजित फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह के तहत राजस्थान दिवस की मषाल प्रज्जवलन, ग्रामीण खेलों की फाइनल प्रतियोगिताएं और थिएटर डायरेक्टर, भानु भारती द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। 27 एवं 28 मार्च को, एसएमएस स्टेडियम में खेल विभाग द्वारा साइकिल मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सेंट्रल पार्क में जयपुर कथक केंद्र और जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के सहयोग से ‘जयपुर कथक समारोह‘ आयोजित किया जाएगा। समारोह के तहत 27 मार्च से 5 अप्रैल तक जवाहर कला केंद्र (जेकेके) में ‘द थिएटर आॅफ ई. अल्काजी‘ एग्जीबिषन लगाई जाएगी। इसी प्रकार से 28 मार्च को जेडीए पोलो ग्राउंड में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राजस्थान पुलिस की ओर से टैटू शो का आयोजन होगा। 28 और 29 मार्च को शहर के मंदिर, चर्च एवं गुरुद्वारा में भजन, कव्वाली, गुरबानी और वैदिक चैंटिंग आयोजित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम संस्कृत अकादमी के सहयोग से आयोजित किए जाएंगे। समारोह के अन्य आकर्षणों में ‘चिल्ड्रंस फिल्म फेस्टिवल‘ शामिल है जो कि शहर के केन्द्र में स्थित मल्टीप्लेक्स – आइनॉक्स क्रिस्टल पाम में आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार से इंद्रलोक ऑडिटोरियम में ‘इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ शार्ट फिल्म्स आॅन कल्चर एंड टूरिज्म‘ आयोजित किया जाएगा। 29 मार्च को जेडीए पोलो ग्राउंड में इंडियन एयरफोर्स द्वारा ‘एयर फ्लाई पास्ट‘ एवं ‘एयर वाॅरियर ड्रिल‘ का प्रदर्षन किया जाएगा, जबकि इंडियन आर्मी द्वारा आर्मी पैजेन्ट शो होगा जिसमें ट्रिक राइडिंग, माॅस पाइप्स एवं ड्रम शो का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन सायं 7 बजे अलबर्ट हाॅल पर आयोजित मेगा कंसर्ट में बांग्लादेश की प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर, बीबी रसेल द्वारा हेरिटेज फैषन शो प्रस्तुत किया जाएगा और प्रसिद्ध बाॅलीवुड गायक, मोहित चैहान द्वारा म्यूजिकल परफाॅर्मेंस दी जाएगी। 30 मार्च को विधानसभा, जनपथ पर आयोजित ‘राजस्थान दिवस समारोह‘ में राजस्थान के लोगों को समर्पित एक आकर्षक प्रोजेक्शन मैपिंग शो प्रस्तुत किया जाएगा। 30 एवं 31 मार्च को त्रिपोलिया गेट से गणगौर की पारम्परिक शोभायात्रा आरम्भ होगी और तालकटारे पर जा कर समाप्त होगी। इससे पूर्व, 23 से 27 मार्च तक राज्य के प्रत्येक डिविजनल हैडक्वाटर पर ‘राजस्थान डे मैराथन‘ आरम्भ होगी। इन पांच दिनों के दौरान जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में ‘रूरल स्पोट्र्स फेस्टिवल‘ भी आयोजित किया जाएगा। ये दोनों आयोजन राजस्थान सरकार के खेल विभाग द्वारा आयोजित किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY