-जोधपुर सम्भाग में राजस्थान गौरव यात्रा आज से
जयपुर। जोधपुर सम्भाग मंे 24 अगस्त से 02 सितम्बर तक चलने वाली द्वितीय चरण की ‘‘राजस्थान गौरव यात्रा’’ के पहले दिन 24 अगस्त को मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे प्रातः 11.00 बजे हैलीकाॅप्टर द्वारा जैसलमेर पहुँचकर आमसभा को सम्बोधित करेंगी।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार, महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि दोपहर 1.30 बजे हैलीकाॅप्टर द्वारा श्री रामदेवरा मन्दिर (विधानसभा पोकरण) पहुँचेगी एवं श्री रामदेवरा मन्दिर के दर्शन कर आमसभा को सम्बोधित करेंगी, इसके बाद दोपहर 3.00 बजे खारा (विधानसभा फलौदी) जोधपुर पहुँचेगी जहाँ यात्रा का भव्य स्वागत किया जायेगा, तत्पश्चात् दोपहर 3ः30 बजे कलरा पहुँचने पर यात्रा का स्वागत होगा, वहाँ से चलकर राजस्थान गौरव यात्रा दोपहर 4.00 बजे फलौदी पहुँचेगी जहाँ लटियाल माता दर्शन एवं आमसभा आयोजित की गई है। सायं 5.30 बजे कोलू बापूजी, सायं 6.00 बजे गुुमानपुरा (विधानसभा लोहावट) पहुँचेगी इन सभी स्थानों पर यात्रा का स्वागत होगा तथा यहीं माननीया मुख्यमंत्री जी का रात्रि विश्राम होगा। इस दिन यह यात्रा कुल 192 किलोमीटर का सफर तय करेगी।
भजनलाल शर्मा ने बताया कि 25 अगस्त को प्रातः 9.30 बजे लोहावट से शुरु होकर प्रातः 10.00 बजे यात्रा ढेचू (विधानसभा लोहावट) जोधपुर पहुँचेगी, जहाँ पर यात्रा का स्वागत होगा और प्रातः 10.30 बजे शेखाला (विधानसभा शेरगढ़) में आम सभा आयोजित की जायेगी। शेखाला से चलकर दोपहर 12.00 बजे यात्रा चामूं (विधानसभा शेरगढ़) पहुँचेगी। यहाँ से दोपहर 12.30 बजे ओसियां (विधानसभा ओसियां) में आमसभा आयोजित की जायेगी। दोपहर 2.00 बजे थोब, दोपहर 2.15 बजे बारां खुर्द, दोपहर 2.30 बजे डाबरा, दोपहर 2.45 बजे अनवाणा (विधानसभा ओसियां) में यात्रा का स्वागत होगा। दोपहर 3.00 बजे बावड़ी (विधानसभा भोपालगढ़) में आम सभा आयोजित की जायेगी।
दोपहर 4.30 बजे यात्रा कसती, दोपहर 4.45 बजे बुचेटी, सायं 5.00 बजे देवत्रा, सायं 5.15 बजे पीपाड़रोड़ (विधानसभा भोपालगढ़) पहुँचेगी यहाँ यात्रा का स्वागत होगा। सायं 5ः30 बजे राजस्थान गौरव यात्रा पीपाड सिटी (विधानसभा बिलाड़ा) पहुँचेगी जहाँ यात्रा का स्वागत किया जायेगा और यही रात्रि विश्राम होगा। इस दिन राजस्थान गौरव यात्रा 156 किलोमीटर का सफर तय करेगी। जोधपुर सम्भाग में दिनांक 26, 27 एवं 28 अगस्त को यात्रा का अवकाश रहेगा।