जयपुर। राजस्थान गौरव यात्रा का दूसरा चरण अब २४ अगस्त से प्रारंभ होगा। यह यात्रा जोधपुर संभाग से निकलेगी। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के निधन होने से गौरव यात्रा का दूसरा चरण स्थगित कर दिया था। दूसरा चरण भरतपुर संभाग में प्रस्तावित था, लेकिन अब इसे जोधपुर संभाग से शुरु किया जाएगा।
गंगापुर सिटी में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोडी सिंह बैंसला के हाइवे को जाम कर देने और गौरव यात्रा में व्यवधान डालने के बयान के बाद इस यात्रा को स्थगित कर दिया है। अब जोधपुर संभाग में गौरव यात्रा होगी। २४ अगस्त को सुबह ग्यारह बजे जैसलमेर की तनोत माता मंदिर से यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा।
जोधपुर संभाग के जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, पाली, जालोर, सिरोही में यह यात्रा निकलेगी। इसका रुट तय हो गया है। जोधपुर संभाग में दो सितम्बर तक यात्रा चलेगी, जिसमें पांच दर्जन से अधिक स्थानों पर स्वागत होगा और एक दर्जन स्थानों पर सभा होगी। दो सितंबर के बाद यात्रा का तीसरा चरण शुरु होगा।