जयपुर। नियमित करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर कई दिनों से राजस्थान विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे सैकड़ों होमगार्ड्स ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व मंत्री गोपाल केसावत और राष्ट्रीय संत भजनाराम महाराज ने धरने पर मौजूद होमगार्ड्स को संबोधित किया। इन्होंने कहा कि राजस्थान में जनविरोधी सरकार है। उसे ना तो जनता की फ्रिक है और ना ही स्टेट। अपने हक और मांगों के लिए संघर्षरत करने वाले लोगों और संगठनों को दबाने के लिए यह सरकार लाठी-भाटा और गोली का सहारा लेती है। नौ दिन से होमगार्डस धरने पर बैठे हैं। लेकिन ना तो सरकार और ना ही गृहमंत्री उनकी मांगों पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने हाल ही पुलिसकर्मियों द्वारा होमगार्ड्स पर किए गए लाठीचार्ज की निंदा की, साथ ही सरकार को चेताया भी अगर होमगार्डस की मांगे नहीं मानी गई तो आर-पार की लड़ाई में हम भी होमगार्डस के साथ हैं।धरने को होमगार्डस संगठन के अध्यक्ष झलकन सिंह राठौड, महासचिव आनन्द कुमार टोकसिया आदि ने संबोधित किया।

LEAVE A REPLY