local body elections

जयपुर. आम आदमी पार्टी राजस्थान ने प्रदेश में हो रही किसानो की आत्महत्याओ की घटनाओ के लिए वसुंधरा राजे सरकार की किसान विरोधी नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है. झुंझुनू में एक किसान आत्महत्या कर चूका है. हनुमानगढ़ के एक किसान ने दो दिन पहले ही दिल्ली में संसद के बाहर आत्महत्या का प्रयास किया है. प्रदेश सचिवालय कोर्डिनेटर अशोक जैन मांगरोल ने कहा की राज्य की भाजपा सरकार ने किसानो के नाम पर जो कुछ किया है वो सब दिखावा है. बिजली दरों में किसानो को कोई राहत नही दी गई. पहले दरे बढ़ा दी विरोध के बाद बढ़ोतरी को वापस लेकर राहत देने का ढिढोरा पीट दिया और पार्टी कार्यकर्ताओ से किसानो के नाम पर फूल मालाए पहन ली. संसद के गेट पर राज्य के हनुमानगढ़ जिले के एक किसान रामचंद्र ने प्रशासन और बैंक अधिकारीयो से परेशान होकर एवं कर्ज के बोझ से निजात पाने के लिए आत्महत्या करने का प्रयास किया. राज्य सरकार को यह समझना चाहिए की किसान आत्महत्या के लिए क्यों मजबूर हो रहा है और इसका समाधान क्या है. आम आदमी पार्टी राजस्थान सरकार से मांग करती है रामचन्द्र को परेशान करने वाले बैंक अधिकारियो और प्रशासनिक अधिकारियो पर कार्यवाही करे और कर्जदार किसानो को राहत देने के लिए तत्काल कदम उठाए जाए.

LEAVE A REPLY