Medical and Health Department

जयपुर: नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) की रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि राजस्थान में सरकारी सामग्री की चोरी और गबन के कुल 877 प्रकरणों में 6,702.01 लाख रूपये का नुकसान हुआ है।  कैग के अनुसार वित्तीय वर्ष 2016-17 में राजस्थान में सरकारी सामग्री की चोरी के 549 मामले और गबन के 328 मामले सामने आये। चोरी से 1,548.24 लाख रुपये तथा गबन से 5,153.77 लाख रुपये का नुकसान पहुंचा।  रपट में विभागानुसार बताया गया है कि सरकारी सामग्री की चोरी और गबन के सबसे अधिक 254 मामले जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में सामने आये जिनमें 325.11 लाख की हानि हुई।

राजस्व विभाग में चोरी के 34 प्रकरणों में 187.07 लाख रूपये, गबन के 39 प्रकरणों में 1,011.91 लाख रूपये सामने आये।  इसी प्रकार शिक्षा विभाग में सरकारी सामग्री चोरी और गबन के 193 मामले पकड़े गये, जिससे 1,468.27 लाख रूपये की हानि हुई। चिकित्सा विभाग में चोरी और गबन के 73 मामलों में 579.03 लाख रूपये, सार्वजनिक निर्माण विभाग में 29 मामलों में 508.93 लाख रूपये, जल संसाधन विभाग के चार मामलों में 34.50 लाख रुपये, भूजल विभाग में 16 मामलों में 35.52 लाख रूपये, ंिसचित क्षेत्र विकास, इंदिरा गांधी नहर परियोजना के चार मामलों में 7.44 लाख रूपये, इंदिरा गांधी नहर परियोजना में 13 मामलों में 120.13 लाख रूपये, वन विभाग में 8 मामलों में 107.67 लाख रूपये और अन्य विभागों के 210 मामलों में 2,316.43 लाख रूपये की हानि हुई।

LEAVE A REPLY