High Court

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर पीठ में हाई स्पीड वाईफाई सुविधा सहित अन्य हाईटैक आईटी सुविधाओं का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सीजे जस्टिस नान्द्गजोग ने कहा कि जल्द ही वाद सूची की हॉर्ड कॉपी वकीलों के घर एवं ऑफिसों में भ्ोजने की सुविधा बंद कर दी जाएगी। वर्तमान में वेबसाइट पर वाद सूची के प्रकाशन के साथ ही उसकी हार्ड कॉपी भी दी जा रही थी।

मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि वर्तमान समय में बिना तकनीक जीना मुश्किल है। कार्यक्रम के बाद एक सवाल के जवाब में मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि हाईकोर्ट की ओर से प्रकाशित आईएलआर को बंद करने पर विचार किया जा रहा है। हाईकोर्ट की वेबसाइट पर प्रतिदिन के आदेश अपलोड करने के भी प्रयास हो रहे हैं। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि न्यायाधीशों और वकीलों के लिए छुट्टियां भी जरूरी हैं।

छुट्टियों में वकील और जज मुकदमों और कानूनों का अध्ययन कर अपडेट रहते हैं। हाईकोर्ट की नई वेबसाइट को नेत्रहीन व्यक्ति भी उपयोग में ले सकता है। इसके अलावा मोबाइल एप्प के जरिए वकील अपनी डिजिटल डायरी भी तैयार कर सकेंगे। अदालत की ओर से वकीलों को बुलाने के संबंध में जानकारी भी डिस्प्ले बोर्ड पर मिल सकेगी। जबकि आगन्तुकों के लिए अब फोटो युक्त हाईटेक गेट पास जारी किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY