जयपुर। राजस्थान की एक शिक्षक भर्ती फिर कानूनी अड़चनों और विसंगतियों के चलते अटक गई है। राजस्थान हाईकोर्ट ने बुधवार को अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के परिणाम पर अंतरिम रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग और राज्य सरकार को नोटिस देकर जवाब भी मांगा है। रीट परीक्षा इसी साल ग्यारह फरवरी को पूरे प्रदेश में हुई थी, जिसमें करीब दस लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।
प्रदेश में दो हजार से अधिक परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा हुई थी। 35 हजार पदों पर लिखित परीक्षा हुई थी। जल्द ही इसका परिणाम आने वाला था, लेकिन इस परीक्षा को चुनौती देने से यह भी अटक गई है। पटवारी, थर्ड ग्रेड, नर्सेज, सूचना सहायक के बाद रीट परीक्षा परिणाम अटकने से लाखों लाखों अभ्यर्थियों में झटका लगा है। नौकरी की आस लगाए बैठे अभ्यर्थियों को निराशा हो गए है।