जयपुर। राजस्थान में स्वाइन फ्लू का प्रकोप बढ़ रहा है। स्वाइन फ्लू से राजस्थान समेत उत्तर भारत में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान में डेढ़ सौ से अधिक मौतों का आंकड़ा पार हो चुका है। रविवार रात को स्वाइन फ्लू का इलाज करवा रही भाजपा विधायक कीर्ति कुमारी की भी मौत हो गई। स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाए जाने पर वे जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में उपचार करवा रही थी। पचास वर्षीया कीर्ति कुमारी की मौत की सूचना पर बड़ी संख्या में भाजपा नेता, विधायक व कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे। वह भीलवाड़ा की मांडलगढ़ विधानसभा से विधायक थी और विधानसभा की कई समितियों में सदस्य रही। कीर्ति कुमारी के निधन पर सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए दुख जताया है। सीएम राजे ने कहा कि कीर्ति कुमारी के असामयिक निधन से मेरे और भाजपा परिवार को बड़ी क्षति हुई है। वह हमारे परिवार का अभिन्न अंग थी। ईश्वर उनके परिवारजनों को इस आघात को सहने की शक्ति प्रदान करें। कीर्ति कुमारी का शव आज भीलवाड़ा ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा।