जयपुर। राजस्थान में अब टेट्रा पैक में भी अंग्रेजी शराब मिला करेगी। 180 मिली पैक में यह मिलेंगी। अगले वित्तीय वर्ष से इसकी शुरु आत की जाएगी। आगामी वित्तीय वर्ष की आबकारी नीति में टेट्रा पैक का प्रावधान किया गया है। इस नई प्रावधान करने के पीछे सरकार की मंशा है कि इससे मिलावटी और नकली शराब पर रोक लग सकेगी। यूपी में इस तरह के पैक में अंग्रेजी शराब की बिक्री की जा रही है। वहां की व्यवस्था देखने के लिए राजस्थान आबकारी विभाग की एक टीम यूपी गई थी और वहां से अध्ययन के बाद ही यह फैसला लिया गया है। जैसलमेर-बाड़मेर में नकली शराब के सेवन से हुई मौतों को देखते हुए टेट्रा पैक शराब चलने में लाई गई है, ताकि मिलावटी व नकली शराब पर अकुंश लग सके।

LEAVE A REPLY