जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि प्रदेश के गरीब से गरीब व्यक्ति को सरकारी एवं गैरसरकारी चिकित्सालयों में सभी बिमारियों का उपचार निःशुल्क दिलाने के लिए राज्य सरकार ने निःशुल्क दवा एवं निःशुल्क जांच योजना लागू कर आमजन को राहत प्रदान की है। शनिवार को पंचायत समिति लालसोट के शिवसिंहपुरा व श्यामपुरा कलां ग्राम पंचायत में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का लोकार्पण करने के बाद आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने यह बात कही।
उन्होने कहा कि राज्य सरकार की कथनी व करनी में कोई अंतर नही है। सरकार ने चुनाव के दौरान प्रदेश की जनता से जो वायदे किये थे उन्हे पूरा किया जा रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश में 17 हजार चिकित्सा संस्थान कार्यरत है। जिन पर 712 प्रकार की दवाइयां व 15 प्रकार की जांचे आमजन को निःशुल्क उपलब्ध करवायी जा रही है। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि आमजन को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने में राजस्थान प्रदेश सम्पूर्ण देश में प्रथम स्थान पर है। पूर्व में चिकित्सालयों में 608 प्रकार दवाइयां उपलब्ध थी। लेकिन वर्तमान में सरकार ने गंभीर बिमारियों के उपचार के काम आने वाली 104 प्रकार की मंहगी दवाईयां भी निःशुल्क उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की है।
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि लालसोट क्षेत्र में चिकित्सा के क्षेत्र में कोई कोर कसर नही छोडी जाएगी। उद्योग मंत्री मीना की मांग पर चिकित्सा मंत्री ने खटवा में पीएचसी व डिडवाना में सीएचसी खोलने की घोषणा करते हुए आमजन को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने का भरोसा दिलाया। उन्होने रामगढ पचवारा व शिवसिंहपुरा पीएचसी पर एक-एक एम्बुलैंस उपलब्ध करवाने की घोषणा भी की है। इसके साथ ही उन्होने लालसोट में चिकित्सकों, चिकित्साकर्मियों व उपस्वास्थय केन्द्र पर रिक्त पदों को शीघ्र भरने का भरोसा दिलाया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में गरीब का आंसु पोछने का काम कर रही है। आमजन को चिकित्सा के साथ साथ जीवन स्तर में सुधारने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाऎं संचालित की जा रही है। गरीब को आवास, पेंशन, पालनहार, श्रमिक कार्ड, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, मांडा योजना, छात्रवृति सहित अनेक योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY