Durga operations
drug, policeman
जयपुर। राजस्थान पुलिस ने आमजन को सूचनाओं के त्वरित सम्पे्रषण एवं पुलिस सूचना तंत्र को सुदृढ करने की दृष्टि से सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता प्रारम्भ कर दी है। राजस्थान पुलिस के फेसबुक, ट्विटर एवं इन्स्टाग्राम अकाउन्ट्स की लोकप्रियता निरन्तर बढती जा रही है। महानिदेशक पुलिस ओ.पी. गल्होत्रा की पहल पर राजस्थान पुलिस ने आमजन के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से आवश्यक जानकारियां शेयर करना प्रारम्भ किया है।
आमजन राजस्थान पुलिस को आवश्यक सूचनाएं ज्ूपजजमत/च्वसपबमत्ंरेंजींद पर तथा थ्ंबमइववा/ च्वसपबमत्ंरेंजींद पर एवं फोटोग्राफ्स प्देजंहतंउ/ चवसपबमतंरेंजींद पर आदान प्रदान कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर राजस्थान पुलिस की मौजूदगी से राजस्थान पुलिस की आउटरीच बढने के साथ ही पुलिस का आमजन से संवाद भी बढ रहा है। राजस्थान पुलिस की सभी इकाइयां सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रही हैं। सोशल मीडिया की गतिविधियों पर नजर भी रख रही है। सोशल मीडिया आपराधिक गतिविधियों के अनुसंधान के साथ ही खुफिया जानकारियां जुटाने की दृष्टि से भी उपयोगी भूमिका निभा रहा है।

LEAVE A REPLY