जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा रविवार को प्रातः 08ः30 बजे से प्रातः 11ः30 बजे तक (तृतीय चरण) और अपरान्ह 02ः30 बजे से सायं 05ः30 बजे तक (चतुर्थ चरण) जिला मुख्यालय अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाडा, बीकानेर, बून्दी, चित्तौडगढ, दौसा, डूंगरपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, झालावाड़, जोधपुर, कोटा, नागौर, राजसमन्द, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक एवं उदयपुर (23 जिले) के परीक्षा केन्द्रों पर पटवार सीधी भर्ती परीक्षा-2021 आयोजित की गयी।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरि प्रसाद ने बताया कि परीक्षा के तृतीय चरण में कुल 3,94,714 अभ्यर्थियों और चतुर्थ चरण में कुल 3,90,553 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया। परीक्षार्थियों की उपस्थिति तृतीय चरण में लगभग 67.61 प्रतिशत व चतुर्थ चरण में लगभग 87.49 प्रतिशत रही। परीक्षा के दौरान कई परीक्षा केन्द्रों पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण स्वयं बोर्ड के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा किया गया।
अध्यक्ष ने बतलाया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। शर्मा ने परीक्षा आयोजन में सहयोग के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

LEAVE A REPLY