जयपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने 72 घंटे (14 से 17 जनवरी तक) के लिए रालसा मुख्यालय को पूर्णतः बंद रखने का निर्णय लिया है। राज्य में कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण एवं कार्यालय में अधिक संख्या में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संक्रमित होने के फलस्वरूप यह निर्णय लिया गया है। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव के अनुसार कार्यालय को पूर्ण सेनेटाईज किया जायेगा साथ ही 14 से 17 जनवरी (72 घंटे) तक के लिए पूर्णतः बंद किया गया है। इस अवधि में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को घर पर रहकर कार्य करने के निर्देश दिये गये हैं।

LEAVE A REPLY