-राजस्थान आईटी दिवस
जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने राजस्थान सूचना एवं प्रौद्योगिकी दिवस (21 मार्च) के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राजे ने प्रदेशवासियों का आह्वान किया है कि वे डिजिटल राजस्थान तथा डिजिटल इंडिया को साकार करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि राज्य सरकार अपने सभी विभागों को सूचना प्रौद्योगिकी से जोड़कर उनकी कार्यप्रणाली में जवाबदेही, कुशलता एवं पारदर्शिता लाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में हमारे प्रयासों को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है और डिजिटल इंडिया अवार्ड, दी सीएसआई निहिलेंट अवार्ड और दी एक्सपे्रस आईटी अवार्ड जैसे सम्मान राज्य को मिल चुके हैं। हमारे निरन्तर प्रयासों से आज राजस्थान आईटी के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बन गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ देना सुनिश्चत करने के लिए इन योजनाओं को भामाशाह प्लेटफार्म से जोड़ा गया है। पोस मशीनों के उपयोग से आज पात्र व्यक्तियों को उनका राशन का हक बिना किसी लीकेज के मिल रहा है। राज्य बजट में इस बार कई ऐसे प्रावधान किए गए हैं जिनसे सूचना प्रौद्योगिकी को बढ़ावा मिल सके। अटल सेवा केन्द्रों सहित प्रदेश के सरकारी शिक्षण संस्थानों और कार्यालयों में निशुल्क वाई-फाई सुविधा प्रदान करने, सरकारी दफ्तरों के कामकाज में पारदर्शिता लाने के लिए सभी प्रमुख सरकारी विभागों में फाइल ट्रेकिंग व्यवस्था करने तथा 8 लाख लोगों को सूचना प्रौद्योगिकी का प्रशिक्षण देने जैसी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं इस साल बजट में की गई हैं।