जयपुर। राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग को बीती शाम नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में एक प्रतिष्ठित अवाॅर्ड्स से नवाजा गया। समारोह में एडिटर च्वाइस अवाॅर्ड फाॅर ‘‘बेस्ट माकेर्टिग इनिशिएटिव -डाॅमेस्टिक टूरिज्म फाॅर टाइम टैªवल अवाॅर्ड‘‘ प्रदान किए गया। द टाइम्स ट्रैवल अवॉर्ड भारत के यात्रा और पर्यटन दिग्गजों को सलाम करता है जिन्होंने उद्योग को अपने अभिनव उत्पादों, सेवाओं, प्रक्रियाओं और प्रथाओं के साथ बदल दिया है।
इस प्रतिष्ठित पुरस्कार निदेशक पर्यटन, टीआरसी दिल्ली मिस गुंजीत कौर ने इस आयोजन के प्रायोजक एवं वीएफएस ग्लोबल के चीफ आॅपरेटिंग आॅफिसर विजय मल्होत्रा के हाथों से दिल्ली में कल शाम को प्राप्त किया। दूसरा अवाॅर्ड और अपने तरह की पहली ट्राॅफी ‘ब्राण्ड इक्विटी‘ जो इकोनाॅमिक टाइम्स द्वारा प्रकाशित मार्केटिंग एण्ड एडवर्टाइजिंग मैगजीन की ओर से प्रदान किया गया। यह सम्मान मार्केटिंग (विपणन) के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्रदर्शन के लिए मुम्बई मंे कल शाम आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया।
इसके तहत राजस्थान पर्यटन को बेस्ट प्रिन्ट मीडिया क्रिएटिव्स‘ सम्मान प्रदान किया गया। यह अवाॅर्ड राजस्थान सरकार के पयर्टन विभाग के अतिरिक्त निदेशक संजय पांण्डे ने प्राप्त किया। यह मैगजीन विगत तीन दशकों से प्रकाशित हो रही है और अपने पाठकों को अति रोचक, उद्योग से प्रासंगिक आलेखों से लाभान्वित करती है। अवाॅर्ड के निर्णायक मण्डल में आईटीसी, एचयूएल, ग्रुपएम, मिन्त्रा, कोटक महिन्द्रा, अदित्य बिड़ला गु्रप और वाॅलमार्ट के मुख्य कार्यकारी शामिल किए थे।