जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने आज जोधपुर एवं नागौर जिलों में कहा कि राजस्थान की वर्तमान स्थिति बहुत ही चिंताजनक है. भाजपा का तीन साल का कार्यकाल निराशाजनक रहा और इसी के चलते जनता सहित भाजपा के मंत्री व कार्यकर्ताओं में भी असंतोष स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। वसुंधरा राजे सरकार ने पीपीपी के नाम पर प्रदेश में निजीकरण का काम किया है और बिजली दरों में अप्रत्याशित वृद्धि कर जनता पर आर्थिक बोझ डाला गया है। उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री सहित भाजपा के तमाम नेता लगातार कांगे्रस पार्टी को दोष दे रहे हैं लेकिन भाजपा का तीन साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है और अब इन्हें आरोप एवं प्रत्यारोप की राजनीति छोड़ खुद के कार्यकाल पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार अपने तमाम चुनावी वादों को पूरा करने में विफल रही है और जनता अब कांग्रेस पार्टी की तरफ उम्मीद से देख रही है। पायलट ने कहा कि आश्चर्य की बात है कि केन्द्र व राज्य में भाजपा की सरकार होने के बावजूद राजस्थान का विकास रूका हुआ हैए मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के बीच तालमेल की कमी का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी विपक्ष के रूप में निरन्तर जनता की आवाज बनकर सरकार के कुशासन के खिलाफ सडक़ों पर उतर कर आन्दोलन कर रही है। भाजपा ने जनता को कभी प्राथमिकता नहीं दीए जिसके चलते प्रदेश में युवा बेरोजगार हैए किसान आत्महत्या कर रहे हैंए बच्चे शिक्षा से वंचित है और महिलाओं का शोषण बढ़ता जा रहा है।