सीकर में फीडर इन्चाजोर्ं संवाद,कुसुम योजना क्रांतिकारी, मात्र दस प्रतिशत पैसा लगाकर कनेक्शन लें किसान
जयपुर। ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि आने वाले समय में राजस्थान सोलर एनर्जी का हीरो होगा। राजस्थान में सौर ऊर्जा के माध्यम से एक लाख 42 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता है। जल्द ही 6 हजार मेगावाट बिजली ग्रिड को मिलने लगेगी। कर्मचारी पूरी तन्मयता के साथ बिजली चोरी रोकने, छीजत घटाने एवं राजस्व बढ़ाने के लिए काम करें। सभी डिस्कॉम तकनीकी कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए भी योजना बना कर काम कर रहे हैं।
ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने गुरूवार को अजमेर डिस्कॉम के सीकर जिले में फीडर इन्चाजोर्ं की बैठक को सम्बोधित किया। उन्होंने कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कर्मचारी किसी भी संस्था की सबसे बड़ी शक्ति होते हैं। इनकी सुरक्षा सर्वोपरी है। राज्य सरकार ने सभी डिस्काम को निर्देश दिए हैं कि तकनीकी कर्मचारियों की सुरक्षा के समस्त इन्तजाम किए जाएं। एक भी कर्मचारी सुरक्षा उपकरणों की वजह से दुर्घटनाग्रस्त नहीं होना चाहिए। कर्मचारियों की अन्य समस्याओं का भी निराकरण किया जाएगा।
उन्होंने कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे डिस्कॉम क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने, छीजत को घटाने तथा राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए मिशन मोड में काम करें। बिजली आमजन की सुविधा के लिए है। इसकी चोरी रोकना हमारा कर्तव्य है। बिजली चोरों के खिलाफ सख्त रवैया रखा जाए।
डॉ. कल्ला ने कहा कि आने वाला समय सोलर और विंड एनर्जी का है। राजस्थान इस क्षेत्र का सबसे बड़ा हीरो होगा। प्रदेश में एक लाख 42 हजार मेगावाट बिजली सौर ऊर्जा के माध्यम से उत्पन्न करने की क्षमता है। इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। पूरी क्षमता से उत्पादन के बाद हमारे सभी डिस्कॉम फायदे में आ जाएंगे। जल्द ही 6000 मेगावाट सौर ऊर्जा डिस्कॉम को उपलब्ध होगी।
ऊर्जा मंत्री ने किसानों का आह्वान किया कि वे खेतों में सिंचाई के लिए कुसुम योजना का लाभ उठाएं। यह एक क्रांतिकारी योजना है। इसमें 30 फीसदी राशि केंद्र सरकार, 30 फीसदी राज्य सरकार, 30 फीसदी नाबार्ड के लोन एवं दस फीसदी राशि किसान को देनी होती है। योजना के माध्यम से सोलर सैट लगाने पर किसान को दिन में खेतों में पानी देने के लिए बिजली मिलेगी। किसान अतिरिक्त बिजली बेच भी सकता है।
बैठक में अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक श्री वी.एस. भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम राज्य सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के लिए योजनाबद्ध काम कर रहा है। बिजली चोरों के खिलाफ निगम ने पूरी ताकत से अभियान चलाकर प्रति सप्ताह करोड़ों रुपए की वसूली की है। डिस्कॉम का लक्ष्य राजस्व की 102 प्रतिशत वसूली का है। इसे पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दूरजराज के प्रत्येक गांव,ढाणी तक निगम निर्बाध बिजली पहुंचा रहा है।
बैठक में निगम के निदेशक श्री एम.बी. पालीवाल एवं टीए श्री मुकेश बाल्दी सहित अन्य अधिकारी व फीडर इन्चार्ज उपस्थित थे।