जयपुर। राजस्थानी सिनेमा के विकास और सम्मान को लेकर विगत वर्ष प्रारम्भ हुए राजस्थानी सिने अवार्ड का द्वितीय संस्करण इस माह 27 – 28 सितम्बर को आयोजित होगा। यह 2 दिवसीय आयोजन नमस्कार क्रिएशन और छवि डिजिटल फोटोग्राफी की ओर से सिनेमा के प्रोत्साहन देने के उददेश्य से आयोजित किया जा रहा है। राजस्थान सिने अवार्ड 2019 के फाउंडर और इवेंट डायरेक्टर, पी एम डूडी ने आज यह जानकारी दी।
इस बार राजस्थानी फिल्मो को अपना अमुल्य योगदान प्रदान करने वाले कलाकार क्षितिज कुमार को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाना तय है। राजस्थान की राजस्थानी फिल्मो की 20 श्रेणियों में अन्य सम्मान दिये जायेंगे। 27 सितम्बर को राजस्थानी फिल्मो की ‘वर्तमान दशा व दिशा को गुणवत्ता प्रदान करने की कोशिश‘ विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन भी होगा जो शास्त्री नगर के साइंस पार्क ऑडिटोरियम में आयोजित की जाएगी। 28 सितम्बर को एक भव्य रंगारंग प्रोग्राम वैशाली नगर स्थित भारतम ऑडिटोरियम में अवार्ड प्रदान किये जायेंगे।
इस दौरान सिंगिंग और डांसिंग के कल्चर प्रोग्राम भी आयोजित किए जाएंगे वहीं आने वाली राजस्थानी हिंदी फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी जारी किया जाएगा इस मौके पर राजस्थानी सिनेमा के लेजेंट का भी सम्मान किया जाएगा। अवार्ड सेरेमनी में राजस्थान और बालीवुड के जाने माने चेहरे मौजुद रहेगें। राजस्थानी कला व संस्कृति को प्रस्तुत करने वाला ये प्रोग्राम पूर्णतः राजस्थानी माटी से जुड़े कलाकारों को मंच प्रदान करता है। आयोजित होने वाले सिने अवार्ड का पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के संरक्षक, महेंद्र जी सुराणा; ब्रांड एंबेसडर, गुलाबो जी सपेरा; मेंटर, कुलदीप सिंह ढिल्लो; सुरेश मुद् गल, सुरेश शेरावत, विष्णु शर्मा, वरुण सिंह, राजेन्द्र गुप्ता, मनीष कल्ला, राज शर्मा, शमा, अनिल डूडी, दिनेश वर्मा, अनिल सैनी व शरवन सागर ने आज किया।