-कबूतरबाजों के शिकार बने राजस्थानी, राजस्थान के टोंक,सीकर,चित्तौड़गढ़,भरतपुर के युवाओं को बनाया शिकार
जयपुर। कहते है कि परदेश को सालो से लोग रोजी रोटी कमाने का सबसे बडा ठिकाना मानते रहे है.लेकिन बदलते समय में अब वही परदेश लोगो की जान पर भारी पडने लगा है. पिछले कई सालो से बेरोजगार युवाओ को विदेशो में रोजगार दिलाने के नाम पर सैकडो की तादाद में कबूतरबाज गिरोह बडी तेजी से देश और प्रदेश में अपनी जडे जमा चुके है.हर साल देश के किसी ना किसी कोने से ऐसे कबूतरबाजों के शिकार बने युवाओं की दास्तां सामने आती रही है.सरकार लगातार कार्रवाई करने के बडे बडे दावे करती रही है लेकिन आज एक बार फिर से सात समंदर पार कमाने दुबई पहुंचे राजस्थान के टोंक जिले सहित सीकर,चित्तौडगढ,करौली,भरतपुर के करीब 25 युवको को पिछले तीन दिनो से अब खाने के भी लाले पडे है.मीडिया को भेजे वीडियो में टोंक के निमोला गांव निवासी मुकेश बैरवा,रतन बैरवा,बनवारी बैरवा,और चित्तौड़गढ़ के प्रेमशंकर रावत,सुरेश चंद साथ ही सीकर निवासी,झूंझनु निवासी विजेंद्र पीडित युवको ने आरोप लगाया कि टोंक जिले के फूलेता निवासी एजेंट श्योजी राम बैरवा ने जयपुर निवासी दूसरे ऐजेंट बी.आर.जे.ओवरसीज नामक कम्पनी के एजेंट प्रवीण चौधरी ने 50,000रूपए लेकर भारत के 25,000 प्रति महिना तनख्वाह दिलाने का वादा किया था, साथ किए गए एग्रीमेंट के अनुसार काम दिलवाने की बात भी की थी.पिछले महिने की 21जनवरी को हमे वीजा ओर पासपोर्ट के साथ दुबई भिजवा दिया.लेकिन जब हम दुबई पहुचे तो मिलन मेन पावर सर्विस कम्पनी से नियुक्ति के लिए बेवर गल्फ कॉंट्रेटिग एल.एल.सी. ने हमे मजदूरी में लगा दिया और हमसे जो 25000रूपए का वेतन देने का वादा किया था.उससे भी मुकर गया.8घंटे की जगह 18घंटे मजदूरी करवाई जा रही है.हमे समय पर खाना भी नही दिया जा रहा.तीन तीन दिन से हमारे कई साथी भूखे है.हमारे साथ बर्बरता की जा रही है.दूसरे लोग हमारे साथ मारपीट करते है.इतना ही नहीं जब घरवालो को बात बताई तो उन्होने भी साहूकारो से लिए कर्जे की समस्या बता दी और हमे यही काम करने पर जोर दे रहे है.अब हमारे सारे रास्ते बंद हो गए.सभी पीडितो ने मीडिया के माध्यम से सरकार से मदद करने की गुहार लगाई है.प्रधानमंत्री और विदेश मत्री से जल्द स्वदेश बुलाने की अपील की है.वहीं टोंक विधायक अजीत सिंह मेहता ने पूरे मामले को लेकर गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया से दूरभाष पर बात कर सारे मामले से अवगत करवाया है और पीडित युवको को जल्द ही स्वदेश लाने का वादा किया है.