ADG Kumar Induhushan, rajasthan
ADG Kumar Induhushan, rajasthan

जयपुर। राजस्थान पुलिस में एडीजी कुमार इन्दुभूषण को बुधवार को नौकरी से निकाल दिया है। उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गई है। डीओपी कार्यालय ने इस संंबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इन्दुभूषण की सेवाएं समाप्त करने के आदेश दिए हैं। यह आदेश मिलते ही सरकार ने भी आदेश जारी कर दिए हैं। इन्दुभूषण को उनकी खराब सेवा कार्यों, विवादित कृत्यों और सेवा नियमों के उल्लंघन करने के चलते नौकरी से हटाया गया है।

राज्य सरकार ने ऐसे छह आईएएस और आईपीएस अफसरों की रिपोर्ट केन्द्र सरकार को दी थी। 1989 बैच के आईपीएस इन्दुभूषण की पहली डूंगरपुर एसपी पद पर हुई थी, लेकिन पहली पोस्टिंग ही विवादों में रही। अपने गलत व्यवहार और हरकतों के चलते सरकार को उन्हें हटाना पड़ा। वे मात्र छह महीने एसपी पद पर रहे। इसके बाद इन्हें फील्ड पोस्टिंग में कभी नहीं लगाया गया। वे हमेशा ही उच्च अधिकारियों से दुर्व्यवहार, गलत व्यवहार और आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे। पूर्व डीजीपी अजित सिंह व अन्य आला अफसरों के खिलाफ भी इन्दुभूषण ने कई गंभीर आरोप लगाए थे। वे अभी भी एपीओ चल रहे थे और पहले भी कई बार एपीओ हो चुके थे।

एक ट्रेनिंग प्रोग्राम में गवर्नर के खिलाफ भी टिप्पणी कर चुके थे। बीच प्रोग्राम में से उन्हें वापस बुलाना पड़ा था। एक थानाधिकारी और एनजीओ संचालक से दुर्व्यवहार, पुलिसकर्मियों को जबरन काम करवाने, पड़ोसियों को धमकी देने जैसे कई विवाद इन्दुभूषण से जुड़े हुए हैं। इन्हीं के चलते सरकार ने उनके खिलाफ नकारात्मक रिपोर्ट दी। केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों से ऐसे आईएएस और आईपीएस अफसरों की रिपोर्ट मांगी है, जो अपने कार्यों के प्रति गंभीर नहीं है और नाकार व भ्रष्ट है।

LEAVE A REPLY