1 lakh tivar followers of former Chief Minister Ashok Gehlot

विश्व पर्यटन दिवस पर मुख्यमंत्री का संदेश
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विश्व पर्यटन दिवस (27 सितम्बर) पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। गहलोत ने कहा कि राजस्थान का गौरवशाली इतिहास, प्राकृतिक विविधता एवं बहुरंगी संस्कृति यहां के पर्यटन को दुनियाभर में अलग पहचान देती है। ऎतिहासिक किले और महल स्थापत्य कला के महत्पपूर्ण केन्द्र हैं। लोक संगीत, लोक नृत्य, तीज-त्यौहार, मेले और वैभवशाली धरोहर पर्यटकों को अपनी ओर सहज ही आकर्षित कर लेते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। राज्य सरकार का प्रयास है कि पर्यटन में राजस्थान सिरमौर बने और इस क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित हो सकें।
गहलोत ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे अतिथि देवो भवः की हमारी संस्कृति के अनुरूप पर्यटकों का आदर-सत्कार और सम्मान करें। इससे न केवल हमारी संस्कृति और समृद्ध होगी, बल्कि राज्य का पर्यटन भी तेजी से आगे बढ़ेगा।

LEAVE A REPLY