नयी दिल्ली। सुप्रसिद्ध गायक और संगीतकार कैलाश खेर ने बहादुर जवानों को समर्पित ‘भारत के वीर’ नाम से एक गीत तैयार किया है, जो भारत के सच्चे नायकों की वीर गाथा को प्रस्तुत करेगा। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह यहां 20 जनवरी को इस गीत को लांच करेंगे। एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। पद्मश्री से सम्मानित कैलाश खेर ने कहा, ‘‘भारत के गृह मंत्रालय ने एक वेबसाइट के जरिए “भारत के वीर” नामक मुहिम की शुरुआत की है जिसमें कोई भी व्यक्ति सैनिकों, शहीदों और उनके शोक संतप्त परिवारों के लिए कृतज्ञता प्रकट करने के लिये अपनी इच्छा अनुसार राशि दान कर इसमें योगदान कर सकता है।’
’ गौरतलब है कि शहीद जवानों के परिजनों की आर्थिक सहायता के लिये विभिन्न सैन्य बलों और अर्द्धसैनिक बलों के साथ गुह मंत्रालय ने इस पहल की शुरुआत की थी। सेना के जवानों का हौसला बढ़ाने और इस मुहिम को प्रोत्साहित करने के लिये कैलाश खेर ने ‘‘भारत के वीर’’ नामक इस गीत को लिखा है। यह गाना वीडियो और ऑडियो रूप में इसके अधिकारिक वेबसाइट के अलावा सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइल उपलब्ध रहेगा।