नई दिल्ली। रमजान में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना व सुरक्षाबलों की ओर से कार्रवाई की रोक अब हट गई है। रमजान पवित्र महीने में केन्द्र सरकार ने सेना को किसी भी तरह की कार्रवाई पर रोक लगा दी थी, हालांकि इस दौरान आतंकियों ने कई बार सेना व जनता के बीच बमबारी की। ग्रेनेड फैंके, जिसमें कई जवान शहीद हुए। सेना के बहादुर जवान औरगंजेब को आतंकियों ने बेरहमी से मारा।
रमजान में आतंकियों की इस कायराना करतूतों को देखते हुए केन्द्र सरकार ने सेना पर लगा रखी रोक को हटा लिया है। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को सर्च ऑपरेशन से रोक हटा ली है। साथ ही सेना को आदेश दिए हैं कि वे आतंकियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए। कश्मीर में शांति के लिए आतंकियों को माकूल जवाब देने को कहा है। अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले को देखते हुए सुरक्षाबलों को सर्च ऑपरेशन चलाने को कहा है। वहीं सीमा पार से आतंकी घुसपैठ की फिराक में है। ऐसी सूचना है।