जयपुर। गैंगस्टर आनन्दपाल एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग को लेकर राजस्थान सरकार और आंदोलनकारी राजपूत नेताओं के बीच सहमति में एक पेंच अटका हुआ है। सरकार सीबीआई जांच पर राजी है, लेकिन हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के मुताबिक। आंदोलनकारी इससे सहमत नहीं है, वे सरकार से लिखित में सीबीआई जांच करवाने का पुख्ता वादा चाहते हैं। शेष सभी मांगों पर लिखित आदेश चाहते हैं।

सरकार सीबीआई जांच को छोड़कर शेष सभी मांगों पर सहमत बताई जाती है। सीबीआई जांच सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट गाइड लाइन के अनुसार कही रही है। इस गाइड लाइन के तहत एसआईटी जांच हो सकती है। हालांकि सीबीआई जांच के लिए वार्ता चल रही है। ऐसी संभावना है कि सरकार और आंदोलनकारियों के बीच सहमति बन सकती है। अगर सहमति बनी तो 19 दिन के बाद आनन्दपाल के शव का दाह संस्कार भी हो सकेगा और राजस्थान में चल रहा राजपूत समाज का आंदोलन विराम लग सकेगा। देखना है कि सरकार और राजपूत नेताओं में सहमति बन पाती है या नहीं।

LEAVE A REPLY