जयपुर। गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह एनकाउंटर की सीबीआई जांच समेत अन्य मांगों को लेकर 12 जुलाई को राजपूत समाज और राजपूत समाज के सामाजिक संगठनों के नेता सांवराद में जुटेंगे। इस दिन वे आनन्दपाल को श्रद्धांजलि देंगे और इस मुद्दे पर मंथन करके समाज फैसला भी लेगा।
यह कहना है, राजपूत करणी सेना के संरक्षक लोकेंद्र सिंह कालवी का। कालवी ने अजमेर में मीडियाकर्मियों को बताया है कि आनंदपाल के गांव सांवरदा में 12 जुलाई को दोपहर सवा बारह बजे समाज की बड़ी सभा होगी। इस सभा में समाज के सभी सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों के नेता और समाज के लोग शामिल होंगे। सभा में सरकार द्वारा मांगे नहीं मानने को लेकर आगामी आंदोलन को लेकर भी फैसला किया जाएगा। कालवी ने यह भी कहा है कि राजपूत समाज कमांडो सोहन सिंह के भी साथ है। उसकी बेहतर चिकित्सा के लिए उसकी पत्नी व भाई से मुलाकात की थी और उन्हें हरसंभव आर्थिक सहयोग देने का आश्वासन दिया है।