जयपुर। गैंग लीडर राजू ठेठ ने जेल से ही आपराधिक गिरोह चला रखा है। यहीं नहीं जेल में रहकर उसने फिरौती, वसूली और अपहरण का साम्राज्य भी फैला रखा है। हाल ही जेल में रहते हुए राजू ठेठ ने एक विवादित जमीन के मामले में मोबाइल से सीकर के नीम का थाना निवासी सुभाष गुर्जर को ना केवल जान से मारने की धमकी दी, बल्कि पच्चीस लाख रुपए भी मांगे। जेल से ही गिरोह चला रहे राजू ठेठ की इस धमकी व फिरौती को लेकर सुभाष गुर्जर ने सीकर पुलिस और एसओजी को लिखित में शिकायत दी। इस पर एसओजी ने जेल में बंद राजू ठेठ को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सुभाष मंगावा, छिगनलाल सेवदा, अमित कुमार जाखड़ और विजयपाल के भी फिरौती में शामिल होने की बात सामने आई है। एसओजी ने इस प्रकरण में वांछित पचास हजार रुपए के ईनामी मनोज ओला को हाल ही गिरफ्तार किया है। राजू ठेठ को गुरुवार को कोर्ट में पेश करके रिमाण्ड पर लिया जाएगा। गौरतलब है कि राज्य में राजू ठेठ गिरोह एवं आनंदपाल गिरोह सक्रिय है। इनके सदस्यों में परस्पर रंजिश होने के कारण कई गंभीर वारदात होती रही है। राजू ठेठ के विरूद्ध हत्या, अपहरण, लूट, शराब की तस्करी, चुनावों के दौरान हिंसा व व्यवधान पैदा करने संबंधी दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक प्रकरण सीकर व नागौर जिले के थानों में दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY