जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने भाई और बहिन के प्रेम के प्रतीक रक्षा बन्धन के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी है। गहलोत ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि हर बार की तरह रक्षाबन्धन आत्मीयता और स्नेह के बन्धन से रिश्तों को मजबूती प्रदान करेगा।
-रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की हार्दिक बधाई
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने रक्षाबंधन (26 अगस्त) के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। राजे ने अपने संदेश में कहा कि रक्षा बन्धन का त्यौहार न केवल भाई-बहन के पवित्र प्रेम का पर्व है बल्कि यह समाज में स्नेह व भाइचारे को मजबूत करने तथा सामाजिक समरसता स्थापित करने का अवसर भी है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे महिलाओं के सम्मान और उनकी सुरक्षा तथा बालिका शिक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने और कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लें।
–