्रनई दिल्ली। भाजपा नेता और पूर्व मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इन्द्रेश कुमार के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें इन्द्रेश कुमार ने कहा था कि मुस्लिम समाज अयोध्या में मस्जिद नहीं चाहते हैं। क्योंकि मुस्लिम समाज विवादित स्थल पर मस्जिद नहीं चाहते हैं। वे इसे नापाक बताते हैं। स्वामी ने इन्द्रेश कुमार के इस बयान का समर्थन करते हुए कहा कि इन्द्रेश कुमार ने इस मसले को उठाकर अच्छा काम किया है। वैसे भी कई मुस्लिम संगठन और नेता मानते हैं कि मुगल काल में अयोध्या में मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई थी। यह विवादित स्थल है। एएसआई के सर्वे में आ चुका है कि अयोध्या में राम मंदिर था। उसे तोड़कर मस्जिद बनाई गई है।

LEAVE A REPLY