चंडीगढ: हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय को खाली कराने का निरीक्षण करने वाले अदालत
आयुक्त ने आज पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय की पूर्ण पीठ को अपनी रिपोर्ट सौंप दी । निरीक्षण के दौरान ही डेरा मुख्यालय में दो गुप्त सुरंगों का पता चला था । इस बीच आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय ने डेरा द्वारा किये किसी उल्लंघन से संबंधित अपनी स्थिति रिपोर्ट के लिए अदालत से सुनवाई की अगली तारीख तक समय मांगा है । पंचकुला निवासी अधिवक्ता रविंदर धुल की ओर से दायर जनहित याचिका पर अदालत की पूर्ण पीठ में सुनवाई चल रही थी । इसमें
न्यायमूर्ति ए जी मसही, सूर्यकांत तथा अवनीश झिंगम शामिल थे । अधिवक्ता अपने शहर में कानून व्यवस्था को लेकर चिंतित थे । अधिवक्ता नवकरन सिंह ने बताया कि अदालत आयुक्त ए के एस पवार ने आज दो रिपोर्ट सौंपी । इसमें खाली कराने की प्रक्रिया पर रिपोर्ट है । इसके बाद पीठ ने निर्देश दिया कि वह पेनड्राइव में इसकी प्रति पक्षकारों को दें ।
डेरा परिसर को खाली कराने की प्रक्रिया को देखने के लिए अदातल आयुक्त की नियुक्ति की गयी थी । आठ सितंबर से दस सितंबर तक चले इस निरीक्षण प्रक्रिया में दो गुप्त सुरंगों का पता चला था ।