Sadhvi misdemeanor case, true dera deal, Gurmeet Ram Rahim Isan, ten years imprisonment, prisoner number 1 99 7
Sadhvi misdemeanor case, true dera deal, Gurmeet Ram Rahim Isan, ten years imprisonment, prisoner number 1 99 7

-2015में जयपुर की महिला सिरसा में हुई थी गायब
जयपुर। साध्वियों से दुष्कर्म के मामले में बीस साल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम के खिलाफ जयपुर की एक विवाहिता को गायब करने के मामले में लंबित प्रोटेस्ट पिटिशन की सुनवाई जल्दी पूरी करने की अदालत से गुहार की गई है। लापता विवाहिता गुड्डी देवी के पति कमलेश की ओर से इस संबंध में एसीएमएम क्रम-7 जयपुर मेट्रो विनोद कुमार शर्मा की अदालत में प्रार्थना पत्र पेश किया गया। अदालत प्रार्थना पत्र पर 14 सितंबर को सुनवाई करेगी। प्रार्थना पत्र में यह भी कहा गया है कि गत 25 अगस्त से आज तक प्रकाशित हुई खबरों को भी रामरहीम के खिलाफ साक्ष्य के रूप में लिया जाए।

प्रार्थना पत्र में बताया है कि वर्तमान में प्रकरण की परिस्थितियां बदल गई हैं। गुड्डी देवी गुफा में जिंदा मिल सकती हैं, या गुफा में उसका कंकाल मिल सकता है। ऐसे में यदि प्रकरण की सुनवाई जल्दी पूरी कर ली जाए तो पीडित को उसकी पत्नी जिंदा या उसका कंकाल मिल जाएगा, वरना मिलने वाले कंकाल को लावारिस मानकर दफन किया जा सकता है।
गुड्डी देवी अपने पति के साथ 24 मार्च 2०15 को सिरसा स्थित रामरहीम के डेरे पर गई थी। यहां से वह 28 मार्च को लापता हो गई। प्रकरण को लेकर 8 मई 2०15 को जवाहर सर्किल थाने में रामरहीम व एक अन्य मामला दर्ज कराया गया। जिस पर पुलिस ने मार्च 2०16 में एफआर लगा दी। इस पर पति कमलेश की ओर से एसीजेएम क्रम-7 अदालत में प्रोटेस्ट पिटिशन दायर की गई है।

LEAVE A REPLY