चंडीगढ़। राम रहीम पर यौन शोेषण मामले में फैसला 25 अगस्त को होना है लेकिन उस फैसले से पहले राम रहीम के समर्थक उनके समर्थन में पंचकूला में जुटने लगे हैं। जिसससे सरकार की नींद भी उड़ी हुई । सरकार ने आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए उच्च स्तरीय सूरक्षा व्यवस्था की है। जिससे कोई अनहोनी की आशंका ना रहे। पंजाब हरियाणा हाईअलर्ट पर हैं। वहीं हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल डेरामुखी के समर्थन में आ गया है। मंडल के अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने बयान दिया और डेरा के सामाजिक कार्यों की सराहना की। डेरा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम के नेतृत्व की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि डेराप्रेमियों ने रक्तदान, आपदा पीड़ितों की मदद, बेटियों के कल्याण के लिए कार्य किये। अब उन्हें साजिश के तहत डेरे को बदनाम किया जा रहा। उन्होंने लोगों से अपील की कि लोगों को राष्ट्र की भलाई के लिए डेरा का समर्थन करना चाहिए। जनहित के लिए कार्य करने वालों का समर्थन सदैव किया जाना चाहिए। ऐसे में हरियाणा सरकार के लिए अगस्त महीने का अंतिम सप्ताह बेहद चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। दो अहम मामलों में न्यायालय के फैसले की घड़ी नजदीक आने से सरकार की धड़कन बढ़ी हुई है।

डेरा प्रमुख पर अदालत के फैसले को लेकर डेरा समर्थक सक्रिय
डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के साध्वी यौन शोषण मामले में पंचकूला की सीबीआई अदालत अपना फैसला रिजर्व रख चुकी है। 25 अगस्त को सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश जगदीप सिंह अपना फैसला सुनाएंगे। फैसला डेरामुखी के खिलाफ होने पर सरकार के लिए हरियाणा में हालात सामान्य बनाए रखना पहले से ही चुनौती बना हुआ है। डेरामुखी के मामले में 25 अगस्त को आने वाले फैसले के मद्देनजर हरियाणा को छावनी में तबदील करने के लिए केंद्र सरकार ने अर्ध सैनिक बलों की कंपनियां भेजना शुरू कर दी हैं। शुक्रवार को अर्ध सैनिक बलों की 35 कंपनियां हरियाणा पहुंच गईं। सरकार ने केंद्र से डेढ़ सौ कंपनियां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मांगी हुई हैं। बताया जा रहा है कि 25 अगस्त के बाद जाट आरक्षण का फैसला आने के मद्देनजर ये हरियाणा में ही डेरा डाले रखेंगी। डीजीपी बीएस संधू ने कहा कि प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। अर्ध सैनिक बलों की कंपनियां आना शुरू हो गई हैं। इन्हें विशेष रूप से पंचकूला, सिरसा, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, हिसार, फतेहाबाद और जींद जिले में तैनात किया जाएगा।

LEAVE A REPLY