seebeeaee kort ka phaisala:

जयपुर। बाबा रामरहीम के सिरसा स्थित डेरे से लापता हुई विवाहिता के मामले की जांच जवाहर सर्किल थाना पुलिस दो सप्ताह में पूरी कर अंतिम नतीजा रिपोर्ट निचली अदालत में पेश कर देगी। यह जानकरी पुलिस प्रशासन की ओर से हाईकोर्ट को दी गई। इस पर अदालत ने पुलिस को 28 मई को प्रगति रिपोर्ट पेश करने को कहा है। न्यायाधीश केएस अहलुवालिया की एकलपीठ ने यह आदेश लापता गुड्डी देवी के पति कमलेश कुमार की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए।

सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से अधिवक्ता प्रकाश ठाकुरिया ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता खुद गुड्डी देवी को राम रहीम के आश्रम लेकर गया था। गुड्डी देवी के लापता होने की घटना सिरसा में हुई थी। ऐसे में जवाहर सर्किल थाना पुलिस मामले में पहले ही गैर इलाका बताते हुए एफआर पेश कर चुकी है। राज्य सरकार की ओर से यह भी आश्वासन दिया गया कि 2 सप्ताह में मामले का अंतिम नतीजा रिपोर्ट निचली अदालत में पेश कर दिया जाएगा। जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ में जांच अधिकारी से प्रकरण की जांच की रिपोर्ट 28 मई को पेश करने को कहा है। गौरतलब है कि याचिकाकर्ता के साथ गुड्डी देवी सिरसा स्थित राम रहीम के डेरे गई थी। जहां से वह 29 मार्च 2015 को लापता हो गई थी।

LEAVE A REPLY