honeypreet

नई दिल्ली। डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम की राजदार आैर खास हनीप्रीत का पुलिस अब तक पता नहीं लगा पाई है। पुलिस अभी इधर तो कभी उधर भाग रही है, लेकिन हनीप्रीत अ‍ब भी उसके लिए भूल-भुल्‍लैया बनी हुई है। ऐसे में हरियाणा पुलिस ने अब उसे देशद्रोही करार दिया है आैर उसके खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज किया है। उसका नाम पंचकूला में पहले से दर्ज एफआइआर में ही शामिल किया गया है। बता दें कि डेरे के प्रवक्ता आदित्य और डेरे के अखबार के पत्रकार सुरेंद्र धीमान पर पहले से हिंसा भड़काने और देशद्रोह का केस दर्ज है। पुलिस सुरेंद्र धीमान को गिरफ्तार कर चुकी है। आदित्य अभी फरार है। हनीप्रीत के साथ ही आदित्य को पुलिस मोस्टवांटेड घोषित कर चुकी है।

पंचकूला पुलिस ने सुरेंद्र धीमान और अन्य गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में नाम सामने आने पर हनीप्रीत को देशद्रोह और पंचकूला में हिंसा भड़काने के आरोप में अभियुक्त बनाया है। 28 अगस्त को गुरमीत को सजा सुनाए जाने से पहले और बाद में हनीप्रीत उसके साथ ही थी।  सजा सुनाए जाने के बाद जिस हेलीकॉप्टर में चंडीगढ़ से रोहतक की सुनारिया जेल में भेजा गया, उसमें भी वह मौजूद थी। उसके बाद से वह गायब है। डीजीपी (जेल)  डाW. केपी सिंह ने भी स्पष्ट किया कि हनीप्रीत को कोई वीआइपी ट्रीटमेंट नहीं दिया गया था। उसने जेल में गुरमीत के साथ जाने की बात कही थी, लेकिन उसे सुनारिया में बनी अस्थायी जेल में ही रोक दिया गया था। पंचकूला के आइजी (ला एंड आर्डर) एएस चावला के अनुसार सुरेंद्र व अन्य अभियुक्तों से पूछताछ के बाद हनीप्रीत को नामजद किया गया है।

LEAVE A REPLY