लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अयोध्या के राम-मंदिर मसले को आपसी बातचीत से सुलझाने की कही है। योगी ने सुप्रीम कोर्ट के राम मंदिर मसले पर आपसी सहमति से मामले को सुलझाने संबंधी सुझाव का समर्थन करते हुए कहा कि हम बातचीत से इस मसले को सुलझाने के इच्छुक है। सीएम योगी ने यह बात आरएसएस के मुखपत्र पांचजन्य को दिए गए साक्षात्कार में कही है। सरकार किसी भी वक्त और चरण में इस संबंध में हर पक्ष से वार्ता के लिए तैयार है और हर संभव सहयोग देना चाहती है। राम मंदिर का मसला आपसी सौहाद्र्रपूर्ण वातावरण में सुलझना चाहिए।
योगी ने यह भी कहा कि अवैध बूचडखानों पर कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश पर की गई है। सिर्फ अवैध बूचडखानों पर कार्रवाई हो रही है, ना की वैध पर।

LEAVE A REPLY