लखनऊ। यूपी में विधानसभा चुनाव 11 फरवरी को होने हैं। लेकिन इससे पहले एक बार फिर भाजपा ने राम मंदिर मुद्दे को भुनाने का प्रयास किया। राम मंदिर के इस मुद्दे को हवा दी यूपी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने। मौर्य ने पत्रकारों से कहा कि अगर आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी पूर्ण बहुमत से विजयी होती है तो अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण कराया जाएगा। जबकि हाल ही 3 जनवरी को केन्द्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने यूपी विकास के एजेंडे पर लड़े जाने की बात कही थी। जिसमें राम मंदिर सरीखे मुद्दों को शामिल नहीं होना स्वीकारा था। मौर्य ने कहा, राम मंदिर आस्था का सवाल है, लेकिन अभी कोई मुद्दा नहीं है। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर को निशाने पर लिया और कहा कि यूपी सीएम सिर्फ लोगों के साथ विश्वासघात कर सकते हैं। वे न पिछड़ों के साथ हैं न ही दलितों के साथ। गौरतलब है कि हाल ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तरप्रदेश सरकार को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि 17 ओबीसी समूहों से जुड़े लोगों को नया जाति प्रमाण पत्र नहीं जारी किया जाए। सपा-कांग्रेस गठबंधन पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का जहाज डूब चुका है तो एसपी का डूब रहा है। बसपा भी इसे नहीं बचा पाएगी। उन्होंने कहा कि सीएम अखिलेश सहित सारा सरकारी तंत्र भ्रष्टाचार की गिरफ्त में है। भाजपा सत्ता में आई तो जांच कराए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY