जयपुर। भारतीय जनता पार्टी कोर कमेटी सदस्यों की ओर से रणकपुर में आयोजित बैठक के दौरान सोमवार को जोधपुर संभाग के संभावित प्रत्याशियों पर मंथन हो रहा है। जोधपुर संभाग की 26 सीटों पर आज प्रत्याशियों पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और कोर कमेटी सदस्य,संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने हर सीट के प्रत्याशियों के बारे में गहन मंथन कर रहे हैं। संभावित प्रत्याशी समर्थकों के साथ रणकपुर में जमे हुए है।
वे सीएम समेत वरिष्ठ नेताओं को बायोडाटा थमा रहे हैं और अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। नेता भी सभी से राय-मशविरा कर रहे हैं और सीटवार स्थानीय नेताओं से संभावित प्रत्याशियों से फीडबैक भी ले रहे हैं। किस सीट पर कौन प्रत्याशी जिताऊ और टिकाऊ रहेगा, इस बारे में भी नेताओं व कार्यकर्ताओं से लिखित में सुझाव लिए जा रहे हैं। जोधपुर संभाग के बाद सोलह और सत्रह अक्टूबर को कोटा और उदयपुर संभाग की सीटों पर प्रत्याशियों पर चर्चा होगी। इसके लिए वहां के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया है।