Ranbir Singh-Deepika Padukone, marriage
Ranbir Singh-Deepika Padukone, marriage

जयपुर। रील लाइफ कपल अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अब रीयल लाइफ में कपल हो गए है। रणवीर और दीपिका ने शादी कर ली है। इटली के लेक कोमो में फिल्म इण्डस्ट्री के सबसे हॉट कपल ने मैरिज की। बुधवार रात को कोंकणी रीति रिवाज से शादी हुई। गुरुवार यानि आज सिंधी रीति रिवाज के साथ दोनों वैवाहिक बंधन में बंधेंगे।

निया के सबसे महंगे रिजॉर्ट में शुमार लेक कोमो में ही संगीत, हल्दी और अंगूठी पहनाई की रस्में हुई। शादी में दोनों परिवारों के करीबी लोग ही शामिल हुए। बॉलीवुड से फिल्मी हस्तियां नहीं शामिल हुए। रिसेप्शन में फिल्मी हस्तियों और दोस्तों को बुलाया जाएगा। बेंगलुरु और दिल्ली में रिसेप्शन होगा। शादी से पहले सगाई और मेहंदी रस्म में रणवीर और दीपिका ने खूब डांस किया। परिजन भी थिरके। दोनों की शादी पर फिल्म कलाकारों ने मुबारकबाद दी है।

LEAVE A REPLY